Duration 20:51

मंगल बद कैसे होता है | Mangal Badh - Lal Kitab Class | Mangal badh Remedies

768 watched
0
51
Published 21 Jun 2023

Mahacharya Dr Gaurav Bhhardwaj Astrological experience: 30 years Btec, Doctorate in Astrology. Teaches astrology from last 14 years ( More than 3000 students - working as a successful astrologer in different countries). #lalkitabkeupay #redbook #lalkitabremedies मंगल बद ( Mangal bad ) और मंगल नेक ( mangal nek )। मंगल बद अर्थात बुरा मंगल और मंगल नेक अर्थात अच्छा मंगल। बद मंगल जातक को गुस्से वाला, जिद्दी और अहंकारी बनाता है। वहीं नेक मंगल होने से व्यक्ति साहसी, पराक्रमी और उच्चपद को प्राप्त करने वाला होता है।जब कुंडली में मंगल बहुत ही बुरे फल देने वाला साबित हो रहा हो तब उसके लिये बद शब्द का प्रयोग लाल किताब में किया गया है । जब मंगल चोथे या आठवें भाव में हो और उसे सूर्य चन्द्र गुरु की मदद न मिल रही हो तो वो बद हो जाता है । जब कुंडली में शनि सुर्य एक साथ हो तब भी वो बद हो जाता है । जब नोवें भाव में बुद्ध या शुक्र हो तब भी मंगल बद माना जाता है । लेकिंन जब मंगल को सूर्य या चन्द्र का साथ मिल जाय तो वि बद नही रहता । सूर्य बुद्ध साथ हो तो मंगल नेक भी हो जाता है । सभी शर्तों को लिखना संभव नही है फिर भी मैं आपको इसका दुष्प्रभाव और उपाय बताने की कोशिश करता हूँ । त्रिकोण का निशान मंगल बद्द की निशानी होती है और जब भी हाथ में त्रिकोण का निशान हो तो ये मंगल बद्द की निशानी होगी | जब भी कुंडली मे मंगल बद का असर हो रहा हो तो घर मे खुशि के बाद अचानक कोई ऐसी घटना होती है की खुशी गम मे बदल जाती है । पति पत्नी के बीच सम्बन्ध अच्छे नही रहते है । वैवाहिक सुख मे कमी होती है । घर से बीमारी पीछा नही छोड़ती है । शरीर में कोई बीमारी हो तो न तो वो पकड़ मे आती है और न ही उसके कारणों का पता चलता है । पेट मुख्य रूप से खराब रहता है । मंगल बद्द वाला इंसान अपना घर फूंक तमाशा देखने वाला होता है | लड़ाई झगड़ा मुकदमे बाजी , बदनामी , जहमत शारीरिक व्याधि आदि में ही उलझा रहता है | लकड़ी शनी की होती है लेकिन इंसान को मारकर उसके शरीर को लकड़ी की तरह सुखा देने वाला मंगल बद्द ही होता है , जिन्दा इंसानों को जला देने का काम भी मंगल बद्द का ही होता है , शनी के मारे हुवे तो बच सकते है लेकिन मंगल बद्द का मारा हुआ बचना मुस्किल ही नही नामुनकिन होता है | जब तक इंसान के कुछ समझ में आता है तब तक मंगल बद्द अपना काम कर चुका होता है | मंगल बद्द खुद जातक पर ज्यादा असर न करके उसके भाई बन्धु रिश्तेदारों आदि पर ज्यादा असर करता है #lalkitabclass #lalkitabclasses #lalkitabcourse #lalkitabremedies #learnlalkitab #lalkitabcourseonline #lalkitabinhindi #lalkitabonlinecourse #remediesoflalkitab #redbook #lalkitabastrologyclasses #lalkitabforbeginners #mangalbadh #lalkitabgrammar #lalkitabonlineclasses #learnlalkitabastrology #lalkitabbasiccourse #lalkitabpredictions #mangalbadhkeupay #mangalbadh #mangalbadkeupay #mangalbadhremedies #mangalbad #lalkitabkeupay #mangalbadkeupayinhindi,

Category

Show more

Comments - 14