Duration 19:50

गरीबों के मसीहा बने प्रमुख समाज सेवी विकास सिंगला को लोगों ने दिल से दी दुआएं

61 watched
0
4
Published 19 Jan 2021

भारी संख्या में पहुंचे लोगों की विकास सिंगला ने मौके पर किया समस्याओं का समाधान गरीब लोगों को राशन और दवाइयां निशुल्क वितरित की, जिन लोगों का इलाज की जरूरत उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने का आश्वासन दिया गरीबों के मसीहा बने प्रमुख समाज सेवी विकास सिंगला के साथ किस तरह गरीब लोगो का साथ है, उसका सीधा उदाहरण उस समय देखने को मिला जब विकास सिंगला ने ट्यूशन, फीस व अन्य समस्याओं के लिए उन्हें खुखरैन भवन के सामने बुलाया, लेकिन जितनी उम्मीद थी उससे हजारों की तादाद में लोग वहां पहुंच गए। उन लोगों के हौंसले को देखते विकास सिंगला का हौंसला भी तूफान के रूप में बदल गया। प्रमुख समाज सेवी विकास सिंगला ने एक एक करके लोगों की ट्यूशन व फीस संबंधी समस्याओं का समाधान और उन्हें जल्द ही ठीक करवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ साथ गरीब लोगों को इलाज में आने वाली समस्याओं के लिए दवाइयां मौके पर वितरित की और जिन लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा था उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने का आश्वासन दिया। यह सभी समस्याएं विकास सिंगला ने लोगों के बीच में जाकर सुनी। इस दौरान विभिन्न इलाकों से आए लोगों का हौंसला देखते ही बनता था। प्रमुख समाज सेवी विकास सिंगला से मिलने के लिए रामबाग रोड, राय मार्केट, न्यू दीप नगर, आनंद नगर, दलीपगढ, बब्याल, हिम्मतपुरा, गुडगुडिया नाले के समीप से, बाजीगर कालोनी, न्यू प्रीत नगर, टांगरी नदी के साथ लगती कालोनियां, कुम्हार मंडी, मोची मंडी, विश्वकर्मा नगर, मच्छी मोहल्ला, सुंदर नगर, साई का बाग, सेवा समिति स्कूल के समीप से, लक्की नगर, बंधु नगर, बीसी बाजार, गौशाला के समीप, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, कुम्हार मंडी, कच्चा बाजार, पुराना बरफ खाना, डेहा कॉलोनी, ग्वाल मंडी, दिलीपगढ़, छोटा शिवाला, 12 क्रॉस रोड सहित सहित अन्य कालोनियां लोग पहुंचे। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी विकास सिंगला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास सिंगला ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है, पूरे अंबाला के लोगों का प्यार मुझे मिल रहा है। आप लोगों का हौंसला देखकर मेरा हौंसला तूफान की तरह हो गया है और अब मुझे ऐसा नहीं लगता कि कोई ऐसा काम नहीं कर पाउंगा। उन्होंने कहा कि यह समाज सेवा अभी से नहीं, बल्कि कई सालों से कर रहा हूं, मैने एक टयूषन सेंटर खोलने की शुरुआत की थी, लेकिन जब मैं एरिया में गया तो पाया कि लोगों के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं थे, कोरोना काल के दौरान लोग बेरोजगार हो गए हैं और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। मेरे द्वारा किए जा रहे कार्यो से कुछ लोगों को तकलीफ हो रही हैं, लेकिन मैं गरीब लोगों के साथ हूं और इनके लिए कार्य करता रहूंगा। कार्यक्रम में ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ उपप्रधान विनोद जौहर, उपप्रधान अश्वनी आहूजा, हरीश कपूर एक्जीक्यूटिव सदस्यों में दीपक सूद, संतन कुमार व अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सोनिया, कुलदीप सिंह, सरोज, दीपिका, मुन्नी देवी, नीरू, तुलसी, सोनू, गीतांजली, शिव सेना पंजाब हरियाणा से प्रदेश अध्यक्ष कर्ण मल्होत्रा के साथ उनकी टीम, सुनील, सुनील गवाल मंडी से, पंडित ललित शास्त्री, रवि अग्रवाल, राजकुमार, अनिल, रोहित, आंचल, अशोक, राजेश जयसवाल व अन्य उपस्थित रहे। इसके अलावा वाल्मीकि समाज से हरिकिशन टांक, सुरेश सौदा नंबरदार, ऋषि बग्गन व अन्य मौजूद रहे। अम्बाला से हमारे एडिटर इन चीफ राजेन्द्र भारद्वाज की रिपोर्ट ताजा #Updates प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर #JOIN करें हमारा #WhatsApp ग्रुप https://chat.whatsapp.com/G4fiLB8SRxV7r5OBvCCRry Telegram Group : https://t.me/joinchat/VBsDWuM5_696WHwY

Category

Show more

Comments - 0